CM रेखा गुप्ता का आतिशी और Aap पर पलटवार, कहा- 2500 रुपये कब आएंगे? हमें याद दिलाने की जरूरत नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में ‘महिला सम्मान राशि’ को लेकर बीजेपी और आप के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। बुधवार को दिल्ली में पोस्टर वॉर देखा गया। आम आदमी पार्टी ने आईआईटी फ्लाईओवर पर एक पोस्टर लगाया, जिसमें लिखा था, “बस 3 दिन और, हर महिला को हर महीने 2500 रुपए मिलेंगे।”

इस पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने विपक्ष पर पलटवार  करते हुए कहा कि "2500 रुपए किसी को देने के लिए हमें याद दिलाने की जरूरत नहीं है। महिला सम्मान निधि हो या सिलेंडर, जो वादे किए हैं, हम उन्हें पूरा करेंगे। हमारा एजेंडा पूरा होगा, और यही हम करेंगे।"

AAP विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना-

AAP के देवली विधानसभा से विधायक प्रेम चौहान ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने दिल्ली की महिलाओं से 8 मार्च तक उनके खाते में 2500 रुपए डालने का वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यह भी कहा था कि इस मुद्दे पर पहली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास किया जाएगा, लेकिन न तो कैबिनेट बैठक हुई और न ही विधानसभा की कार्यवाही में कोई बात आई। प्रेम चौहान ने कहा कि बीजेपी के पास अरविंद केजरीवाल को गाली देने के अलावा कुछ नहीं बचा है।

PunjabKesari

AAP विधायक ने दी बीजेपी को चेतावनी-

विधायक प्रेम चौहान ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि 8 मार्च तक हर महिला के खाते में 2500 रुपए आ जाएंगे। अब वह बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को एक मजबूत विपक्ष बनने की जिम्मेदारी दी है। दिल्लीवाले 2500 रुपए के वादे को सिर्फ एक जुमला नहीं बनने देंगे। बीजेपी को अपना वादा निभाना होगा और महिलाओं को 2500 रुपए देने होंगे।

आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने का समय मांगा था- 

AAP नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने से जुड़ी योजना पर चर्चा के लिए मिलने का समय मांगा था। आतिशी ने पत्र में बताया कि पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है, तो पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह की योजना पास की जाएगी। यह वादा मोदी ने 31 जनवरी को द्वारका में एक रैली में किया था और इसे "मोदी की गारंटी" बताया था।

जब 20 फरवरी को बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, लेकिन इस योजना को मंजूरी नहीं दी गई। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने 27 साल बाद पूर्ण बहुमत हासिल किया है। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिलीं।

---------------------------------


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News