कल राजस्थान का दौरा करेंगे सीएम केजरीवाल और भगवंत मान, तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 07:53 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आम आदमी पार्टी (आप) की जयपुर में सोमवार को निकाली जाने वाली ‘तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। ‘आप' नेता विनय मिश्रा ने यात्रा की पूर्व संध्या पर रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल में करीब साढ़े चार लाख लोग पार्टी के सदस्य बने हैं और पार्टी को राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल और मान इस यात्रा के साथ राज्य में चुनावी बिगुल फूंकेंगे। उन्होंने लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की। मिश्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस ने साठगांठ कर छत्तीसगढ़ में कोयला खनन ब्लॉक आवंटन में अडाणी समूह का समर्थन किया। यहां सांगानेरी गेट से अजमेरी गेट तक ‘तिरंगा यात्रा' निकालने के बाद केजरीवाल और मान एक सभा को संबोधित करेंगे। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

डकैती की योजना बना रहे गिरोह के 4 सदस्य काबू, देसी पिस्तौल व तेजधार हथियार बरामद

महिला की मौत पर हरोली अस्पताल में परिजनों का हंगामा, डॉक्टर के साथ की बहसबाजी