केंद्रीय मंत्री शेखावत की मानहानि शिकायत में समन के खिलाफ कोर्ट पहुंचे CM गहलोत, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 10:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दायर एक आपराधिक मानहानि की शिकायत में उन्हें जारी किए गए समन के खिलाफ सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की। शेखावत की शिकायत में कथित मानहानि के लिए गहलोत के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध किया गया है। गहलोत ने मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा पारित आदेश के खिलाफ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष अपील दायर की।

मजिस्ट्रेट अदालत ने कथित संजीवनी घोटाले से संबंधित टिप्पणियों को लेकर शेखावत की शिकायत के बाद सात अगस्त को कांग्रेस नेता गहलोत को तलब किया है। इस मामले की सुनवाई मंगलवार को सत्र अदालत में होने की संभावना है। यह मामला संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा हजारों निवेशकों से कथित तौर पर लगभग 900 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से संबंधित है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद शेखावत ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि गहलोत कथित घोटाले को लेकर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं और उनकी छवि खराब करने तथा उनके राजनीतिक करियर को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल ने कहा था कि आरोपी ने ‘प्रथम दृष्टया' शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की मंशा से उनके खिलाफ मानहानि वाले आरोप लगाए।

न्यायाधीश ने शेखावत की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा की इस दलील का भी संज्ञान लिया कि शिकायतकर्ता के गवाहों ने भी अपनी गवाही के दौरान आरोपों को सही ठहराया था। शेखावत ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि गहलोत ने मीडिया, संवाददाता सम्मेलन और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News