मुख्यमंत्री बनने के बाद पांच साल में सीएम फडणवीस की संपत्ति 100 फीसदी बढ़ी

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 07:46 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव के लिए दक्षिण पश्चिमी नागपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने पिछली बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था, जीत दर्ज की थी और प्रदेश के मुखिया बने। मुख्यमंत्री बनने के बाद पांच सालों में उनकी और उनके परिवार की संपत्ति में 100 फीसदी की वृद्धि हुई है। 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनावी हलफनामे में 4,24,23,634.90 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की। फडनवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके साथ पेश हलफनामे के मुताबिक उनके पास 37829000 रुपये की अचल संपत्ति है जबकि 4594634़ 90 रुपये की चल संपत्ति है।

हलफनामे में आगे जानकारी दी गयी है कि उनकी पत्नी अमृता के पास 33958741 रूपये मूल्य की चल संपत्ति है जबकि 9939000 रुपये की अचल संपत्ति है। फडनवीस के पास वर्ष 2014 में उनके पास कुल 1.81 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। अमृता के पास वर्ष 2014 में अचल संतित 42.60 लाख रूपये की थी।

वर्ष 2014 में फडनवीस के पास 50 हजार रुपये नकद थे जबकि 2019 में 17500 रुपये हाथ में तथा बैंक में 8.29 लाख रुपये जमा हैं। वर्ष 2014 में उनके बैंक खाते में 1.19 लाख रुपये जमा थे। अमृता के पास 12500 नकदी तथा 3.37 लाख रुपये बैंक खाते मे है। फडनवीस के खिलाफ चार निजी शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं जिनमें तीन शिकायतें वकील सतीश उके ने और एक शिकायत मोहनिस जबलेपुरे ने दाखिल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News