बड़ी राहत: Bank से पहली बार लोन लेने के लिए CIBIL स्कोर की जरूरत नहीं, केंद्र सरकार ने किया स्पष्ट

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  अगर आप पहली बार बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं, लेकिन ये डर सता रहा है कि आपके पास CIBIL स्कोर नहीं है, तो अब चिंता की कोई जरूरत नहीं। केंद्र सरकार ने खुद साफ किया है कि ऐसे आवेदकों को लोन से वंचित नहीं किया जा सकता। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हाल ही में संसद में एक अहम जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि पहली बार लोन मांगने वाले ग्राहकों को सिर्फ इस वजह से मना न किया जाए कि उनका क्रेडिट स्कोर कम है या उनका कोई क्रेडिट इतिहास ही नहीं है।

क्या होता है CIBIL स्कोर?
CIBIL स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है जो आपकी वित्तीय विश्वसनीयता को दर्शाती है। यह स्कोर आमतौर पर 300 से 900 के बीच होता है और यह इस बात का संकेत देता है कि आपने पहले लिए गए लोन या क्रेडिट कार्ड का भुगतान कितनी ईमानदारी से किया है। हालांकि यह स्कोर बहुत सी जगहों पर जरूरी माना जाता है, लेकिन RBI के निर्देश के मुताबिक पहली बार लोन लेने वालों के लिए इसे बाध्यकारी नहीं बनाया जा सकता।

बैंकों को चेतावनी: सिर्फ स्कोर के आधार पर न करें रिजेक्ट
मंत्री पंकज चौधरी ने 6 जनवरी को जारी आरबीआई के मास्टर डायरेक्शन का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी बैंक या लोन संस्था यह नहीं कह सकती कि बिना क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति को लोन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंकों को आवेदकों का बैकग्राउंड, आय, वर्तमान वित्तीय स्थिति और चुकौती क्षमता के आधार पर मूल्यांकन करना चाहिए।

स्कोर जांचें जरूर, पर अंतिम फैसला उसी पर न टिका हो
हालांकि क्रेडिट स्कोर पूरी तरह नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मंत्रालय ने यह भी कहा कि बैंक आवेदकों के लेनदेन, लंबित भुगतानों, पहले के किसी डिफॉल्ट या बट्टे खाते में गए लोन की जानकारी जरूर हासिल करें। यह लोन की सुरक्षा और वित्तीय सतर्कता के लिए जरूरी है।

क्रेडिट रिपोर्ट लेने का शुल्क भी तय
मंत्री ने यह भी बताया कि क्रेडिट रिपोर्ट पाने के लिए क्रेडिट ब्यूरो अधिकतम ₹100 तक का शुल्क ले सकते हैं। यानी अगर आप अपना स्कोर जानना चाहते हैं तो यह सुविधा सस्ती दर पर उपलब्ध है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News