चिराग पासवान ने संसद के नए भवन के लिए पीएम मोदी को दी बधाई, विपक्षी दलों को लेकर कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 07:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं दीं और इस कार्यक्रम के बहिष्कार के लिए विपक्षी दलों की निंदा की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं और मेरी पार्टी 19 विपक्षी दलों द्वारा संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किए जाने के फैसले की निंदा करते हैं।

इस ऐतिहासिक क्षण का बहिष्कार करने का फैसला लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला है।'' पासवान ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में विपक्षी दलों ने संसद की कार्यवाही नियमित रूप से बाधित की है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा रहने और बाहर निकलने के बाद भी जनहित से जुड़े सरकार के फैसलों का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विपक्षी दलों से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करता हूं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News