चिंतपूर्णी सावन अष्टमी मेला: लंगर लगाने पर 10 हजार रुपए फीस, सफाई में लापरवाही पर लगेगा जुर्माना
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 03:36 PM (IST)
नेशनल डेस्क: 5 अगस्त से शुरू होने जा रहे चिंतपूर्णी के सावन अष्टमी मेले में जिला प्रशासन ने धार्मिक संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले लंगरों के लिए नए नियम तय कर दिए हैं। इस बार प्रशासन ने लंगर के लिए मापदंड निर्धारित किए हैं ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
प्रशासन ने लंगर लगाने पर लगाई 10 हजार रुपए फीस
मेला क्षेत्र के तहत गगरेट के आशा देवी मंदिर से लेकर भरवाईं तक और शंभू बैरियर से माता शीतला मंदिर तक के इलाके में लंगर लगाने की अनुमति के लिए एसडीएम अंब अधिकृत होंगे। प्रशासन ने लंगर लगाने की फीस 10 हजार रुपए और धरोहर राशि भी 10 हजार रुपए निर्धारित की है।
सफाई में लापरवाही पर जुर्माना
अगर कोई संस्था लंगर के बाद सफाई का कार्य सही ढंग से नहीं करती है, तो जमा की गई धरोहर राशि जब्त कर ली जाएगी। इसी राशि का उपयोग सफाई कार्य के लिए किया जाएगा। इस नियम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मेले के दौरान सभी जगह साफ-सुथरी बनी रहे।
ये भी पढ़ें....
- Rajasthan Road Accident: गाय को बचाने की कोशिश में पलटी कार, 4 लोगों की मौत....6 घायल
राजस्थान के बारां जिले में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।