चिंतपूर्णी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,10 किमी तक जाम...प्रशासन की व्यवस्थाएं पूरी तरह विफल
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 01:07 PM (IST)
नेशनल डेस्क: हर साल सावन माह में होने वाले चिंतपूर्णी मेलों के बावजूद प्रशासन की व्यवस्थाएं पूरी तरह से विफल हो गई हैं। शनिवार को माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई, जिससे व्यवस्थाएं पूरी तरह बिगड़ गईं।
चिंतपूर्णी मंदिर के दर्शन के लिए लंबी कतारें
श्रद्धालुओं को कई घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा। यह जाम लगभग 10 किलोमीटर तक फैल गया। इससे धर्मशाला से जालंधर और चंडीगढ़ जाने वाला हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया। कई श्रद्धालु घंटों तक जाम में फंसे रहे।
पुलिस बल की कमी से बदतर हुए हालात
भरवाई का मुख्य चौक अव्यवस्था का केंद्र बन गया। यहां चिंतपूर्णी मंदिर जाने वाले और धर्मशाला तथा पंजाब से आने वाले वाहनों की आवाजाही के लिए पर्याप्त पुलिस बल नहीं था। इससे स्थिति और भी खराब हो गई।
शक्तिपीठ में व्यवस्थाओं का बुरा हाल
चिंतपूर्णी मंदिर के दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं। खराब मौसम के कारण श्रद्धालुओं को सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ा। उत्तर भारत के इस प्रमुख शक्तिपीठ में दर्शनों की सुविधाओं की सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से खराब हो गई हैं।