चिंतपूर्णी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,10 किमी तक जाम...प्रशासन की व्यवस्थाएं पूरी तरह विफल

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हर साल सावन माह में होने वाले चिंतपूर्णी मेलों के बावजूद प्रशासन की व्यवस्थाएं पूरी तरह से विफल हो गई हैं। शनिवार को माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई, जिससे व्यवस्थाएं पूरी तरह बिगड़ गईं।

चिंतपूर्णी मंदिर के दर्शन के लिए लंबी कतारें
श्रद्धालुओं को कई घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा। यह जाम लगभग 10 किलोमीटर तक फैल गया। इससे धर्मशाला से जालंधर और चंडीगढ़ जाने वाला हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया। कई श्रद्धालु घंटों तक जाम में फंसे रहे।
PunjabKesari
पुलिस बल की कमी से बदतर हुए हालात
भरवाई का मुख्य चौक अव्यवस्था का केंद्र बन गया। यहां चिंतपूर्णी मंदिर जाने वाले और धर्मशाला तथा पंजाब से आने वाले वाहनों की आवाजाही के लिए पर्याप्त पुलिस बल नहीं था। इससे स्थिति और भी खराब हो गई।
PunjabKesari
शक्तिपीठ में व्यवस्थाओं का बुरा हाल
चिंतपूर्णी मंदिर के दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं। खराब मौसम के कारण श्रद्धालुओं को सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ा। उत्तर भारत के इस प्रमुख शक्तिपीठ में दर्शनों की सुविधाओं की सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से खराब हो गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News