नववर्ष पर Ramlala के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, Ayodhya बनी तीर्थयात्रियों के आकर्षण का केंद्र

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क। नववर्ष के पहले दिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी। लाखों भक्त नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंचे। रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। अयोध्या नगरी तीर्थयात्रियों के आकर्षण का केंद्र बन गई। 

22 जनवरी को हुई थी राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की गई थी। तब से यह मंदिर तीर्थयात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है। बुधवार को लगभग तीन लाख भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह सूर्योदय के समय भगवान राम की मूर्ति के दर्शन के लिए भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया।

छुट्टियों में बढ़ी तीर्थयात्रियों की संख्या

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि सर्दियों की छुट्टियों और त्योहारी मौसम के कारण इस बार अयोध्या में भक्तों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। लोग अब पारंपरिक पर्यटन स्थलों की बजाय तीर्थ स्थलों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चार मूर्ति चौक आने-जाने वालों को जाम से मिलेगी जल्द राहत, अथाॅरिटी ने बनाया ये धांसू प्लान

 

अयोध्या प्रशासन ने किए खास इंतजाम

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने अयोध्या को सात सुरक्षा क्षेत्रों और 24 सेक्टरों में बांट दिया। हर सेक्टर में वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया। यातायात नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए गए जबकि ड्रोन कैमरों से भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखी गई।

PunjabKesari

 

दर्शन व्यवस्था में किए गए बदलाव

राम जन्मभूमि पथ पर 10 अतिरिक्त दर्शन दीर्घाएं तैयार की गईं और दर्शन लाइनों की संख्या 10 से बढ़ाकर 20 कर दी गई। इसके अलावा सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए।

यह भी पढ़ें: सावधान! इन तीन Apps पर हो रही सबसे ज्यादा Cyber ठगी, सरकार ने किया अलर्ट

 

हनुमानगढ़ी में भी दिखी भारी भीड़

राम मंदिर के साथ-साथ हनुमानगढ़ी मंदिर में भी भारी संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा रहा। सुबह की आरती से लेकर शाम की आरती तक भक्तों का उत्साह देखने लायक था।

होटल और धर्मशालाएं हुईं फुल

अयोध्या में बड़ी संख्या में बाहरी श्रद्धालुओं के आने से होटल, धर्मशालाएं और होमस्टे पूरी तरह से बुक हो गए।

सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कड़ी निगरानी

अयोध्या के पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष तिवारी ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चौबीसों घंटे वाहन निरीक्षण और यातायात नियंत्रण के उपाय किए गए हैं। वहीं कहा जा सकता है कि नए साल पर अयोध्या में भक्तों का यह उत्साह न सिर्फ आस्था का प्रतीक है बल्कि इस पवित्र नगरी की बढ़ती लोकप्रियता को भी दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini

Related News