भारत के सबसे कम उम्र के तैराक बने रेयांश, तीन घंटे में पूरी की 15 किमी की दूरी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 10:44 AM (IST)
नेशनल डेस्क. भारत के छह वर्षीय तैराक रेयांश खामकर ने अपनी अद्भुत तैराकी से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने समुद्र में 15 किलोमीटर की दूरी को सफलतापूर्वक तैरकर पूरा किया और इस उपलब्धि के साथ वह सबसे कम उम्र में 15 किलोमीटर तैरने वाले तैराक बन गए हैं।
रेयांश ने यह चुनौती विजयदुर्ग में स्थित मालपे जेट्टी से वाघोटन जेट्टी तक पूरी की। यह दूरी कुल 15 किलोमीटर थी, जिसे उन्होंने महज तीन घंटे में तैरकर पार किया। उनकी इस शानदार सफलता को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है। खास बात यह है कि रेयांश ने इस कठिन और लंबी दूरी को अपने पहले प्रयास में ही पूरा किया, जो उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है।
रेयांश का यह कारनामा साबित करता है कि उम्र सिर्फ एक संख्या होती है और अगर मेहनत और लगन हो तो किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है। उनके इस प्रयास से उन्हें प्रेरणा मिलती है कि छोटे उम्र में भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की जा सकती हैं।