अरुणाचल प्रदेश में 200 मीटर तक घुसे चीनी सैनिक, भारतीय सेना ने खदेड़ा

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्लीः डोकलाम विवाद को सुलझे अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन चीन एक बार फिर से भारत पर अपना दबदबा बनाने की जद्दोजहद करने में जुट गया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक चीनी सैनिक अरूणाचल प्रदेश की भारतीय सीमा में करीब 200 मीटर तक अंदर घुस आए। हालांकि भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को वहीं रोक दिया।

PunjabKesari

दिसंबर की है घटना
दिसंबर के आखिर में चीनी सैनिक भारतीय सीमा पार करते हुए सिआंग जिले के सीमावर्ती गांव में सड़क बनाने वाली मशीन और सामानों के साथ घुस आए थे।
PunjabKesari

70 दिन चला था डोकला विवाद
बता दें कि करीब 70 से भी ज्यादा दिनों तक चले डोकलाम विवाद के वक्त भारत और चीन आमने-सामने आ गए थे। डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के रिश्तों पर भी असर पड़ा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News