23000 भारतीय छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए चीन लौटने का इंतजार, बीजिंग ने साधी चुप्पी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 11:33 AM (IST)

बीजिंग: चीन भारत के 23 हजार से अधिक छात्रों को वापस बुलाने के मामले में चुप्पी साधे हुए है जबकि ऐसी खबरें हैं कि चीन अनेक देशों के छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस लौटने की अनुमति दे रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तान, थाइलैंड, सोलोमन द्वीप आदि से छात्रों को चीन आने की अनुमति दे रहा है, इस पर उन्होंने कि छात्रों की जरूरत के मुताबिक अनुमति दी जा रही है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘चीनी सरकार विदेशी छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए लौटने को बेहद महत्व देती है।'' उन्होंने कहा कि महामारी की रोकधाम और नियंत्रण को सुनिश्चित करने के लिए बेहद कम छात्रों को बुलाने के समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं, जिन्हें इनकी वास्तव में जरूरत है। गौरतलब है कि भारत के 23 हजार से अधिक छात्रों में से अधिकतर चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं और पिछले दो वर्ष से भारत में फंसे हुए हैं। छात्रों और यहां भारतीय दूतावास के लगातार अनुरोध पर भी चीन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News