चीन ने तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार पर जारी किया श्वेत पत्र

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 03:24 PM (IST)

बीजिंगः चीन के राज्य परिषद सूचना कार्यालय ने बुधवार को तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार और पिछले छह दशकों में विकास की छलांग पर एक श्वेत पत्र जारी किया। तिब्बत में साठ साल में लोकतांत्रिक सुधार नामक शीर्षक से जारी श्वेत पत्र में कहा गया,‘’तिबत के इतिहास में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक सुधार और अगाध सामाजिक परिवर्तन हुआ।‘‘

दस्तावेज में कहा गया,‘’दास प्रथा को खत्म करके, गंभीर और पिछड़ी सामंती व्यवस्था को दूर कर तिबत एक नई सामाजिक व्यवस्था स्थापित करने में सक्षम था जो लोगों को मुक्त किया और उन्हें राष्ट्र और समाज का स्वामी बनाया, इस प्रकार सभी मामलों में उनके अधिकारों को सुनिश्चित किया। श्वेत पत्र में प्रस्तावना और निष्कर्ष के अलावा दस खंड हैं जिसमें सामंती दास प्रथा, काला इतिहास और अन्य शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News