सेना प्रमुख के बयान से भड़का चीन-बोला, डोकलाम हमारा हिस्सा

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2018 - 07:49 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क (रविंद्र सिंह रोबिन): चीन ने भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत द्वारा दिए गए हालिया बयानों की आलोचना की है। साथ ही डोकलाम को विवादित क्षेत्र करार देने पर रावत को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इन टिप्पणियों से सीमा पर शांति बनाए रखने में मदद नहीं मिलने वाली है। 

डोकलाम को बताया चीन का अधिकार क्षेत्र
थलसेना प्रमुख पर पलटवार करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि रावत की टिप्पणियां सीमा पर शांति बनाए रखने और रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने की खातिर पिछले साल सितंबर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच बनी आम राय के खिलाफ हैं।यह पूछे जाने पर कि वह जनरल रावत की किस खास टिप्पणी की आलोचना कर रहे हैं, तो उन्होंने थलसेना प्रमुख की ओर से डोकलाम को लेकर की गई टिप्पणी की तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने साफ कर दिया है, रिपोर्ट के मुताबिक यदि वरिष्ठ अधिकारी ने डोकलाम का जिक्र किया है तो हमारा मानना है कि आपको हमारा रुख साफ तौर पर पता है। डोकलाम चीन का हिस्सा है और हमेशा चीन के अधिकार क्षेत्र में रहा है।’’ 

चीन की ओर से एलएसी के पास भारत पर दबाव डालने के बाबत जनरल रावत की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह समूची भारत-चीन सीमा पर हालात का हवाला दे रहे हैं, तो हमने यह भी कहा है कि पिछले सितंबर में दोनों राष्ट्राध्यक्ष श्यामिन (ब्रिक्स) शिखर सम्मेलन के दौरान आम राय पर पहुंचे थे।’’ 

क्या कहा था सेना प्रमुख ने?
भारत को पाकिस्तान से लगी अपनी सीमा से ध्यान हटाकर अब चीन से सटी सीमा पर ध्यान देना चाहिए। रावत ने यह भी कहा था कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास बीजिंग की ओर से दबाव बनाया जा रहा है।  जनरल रावत ने कहा था कि चीन एक शक्तिशाली देश है लेकिन भारत भी कमजोर देश नहीं है। भारतीय सेना चीन के आक्रामक रुख से निबटने में सक्षम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News