EPFO की पेंशन योजना के बदलाव पर विचार, पति -पत्नी की मौत के बाद बच्चों को मिल सकता है पेंशन फंड का बाकी पैसा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 03:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सामाजिक सुरक्षा को मजबूती देने के लिए EPFO की पेंशन योजना को और आकर्षक बनाने के लिए बड़े बदलावों पर विचार किया जा रहा है। इस प्रस्ताव के तहत, यदि किसी पेंशनधारक और उसके जीवन साथी की मृत्यु हो जाती है, तो पेंशन फंड में जमा राशि उनके बच्चों को दी जा सकती है। इसका उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना है, ताकि पेंशनधारक और उनके परिवार के लिए भविष्य में बेहतर वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
श्रम मंत्रालय EPF के सदस्यों को पेंशन योजना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से इस प्रस्ताव को बेहद अहम मान रहा है। मंत्रालय निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की लंबी सेवा अवधि के बाद भी कम पेंशन को तर्कसंगत बनाने पर गौर कर रहा है, जिसमें वर्तमान एक हजार रुपये की न्यूनतम पेंशन राशि को बढ़ाने का प्रस्ताव भी शामिल है। EPF के तहत सामाजिक सुरक्षा के ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए श्रम मंत्रालय ईपीएस-1995 योजना के तहत उच्च पेंशन के लिए सदस्यों को अपने ईपीएस फंड में योगदान बढ़ाने का विकल्प देने पर गंभीर मंत्रणा कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, पेंशन सुधारों से जुड़ी इन मंत्रणाओं के दौरान ही तहत उच्च पेंशन के लिए सदस्यों को अपने EPS फंड में योगदान बढ़ाने का ऑप्शन देने पर गंभीर मंत्रणा कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, पेंशन सुधारों से जुड़ी इन मंत्रणाओं के दौरान ही कर्मचारी भविष्य निधि से जुड़ी पेंशन स्कीम को आकर्षक बनाने के साथ- साथ इसके सदस्यों की चिंता का समाधान करने की जरूरत बताई गई।