स्मृति ईरानी ने रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हिंसा के लिए मुख्यमंत्री बनर्जी पर साधा निशाना

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 12:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हावड़ा में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शुक्रवार को निशाना साधा और उन पर पथराव करने वालों को बचाने का आरोप लगाया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि हिंदुओं के एक धार्मिक कार्यक्रम में इस तरह का ‘‘हमला'' हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘लक्ष्मी पूजा' के दौरान इसी तरह का हमला हुआ था। ईरानी ने आरोप लगाया, ‘‘फिर भी ममता बनर्जी हिंदू समुदाय की रक्षा नहीं कर सकीं।''

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘न्याय देने के बजाय, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कानून अपने हाथों में लेने वालों और रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर हमला करने वालों का बचाव किया।'' मुख्यमंत्री बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि रामनवमी के दिन हावड़ा में हुई हिंसा के लिए भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार हैं। उन्होंने लोगों से इलाके में शांति बनाये रखने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News