पंजाब सरकार ने 65 लाख परिवारों के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का किया ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 07:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य के 65 लाख परिवारों के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की है। इस योजना के लागू होने से प्रत्येक परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक के मुफ़्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा मिलेगी।

इतना ही नहीं, इस योजना के तहत पंजाब राज्य के किसी भी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। पंजाब सरकार ने कहा है कि इस योजना के तहत परिवार के आकार की कोई सीमा नहीं होगी, जिसके तहत हर सदस्य को कवर किया जाएगा। सरकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता इस योजना के तहत 100 प्रतिशत कवर होंगे।

आपको बता दें कि पंजाब राज्य सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा कवर वाला पहला राज्य बन जाएगा। यह स्वास्थ्य बीमा योजना सभी निवासियों और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों पर भी लागू होगी। पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत, प्रत्येक लाभार्थी को इलाज का लाभ उठाने के लिए एक स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा।

आम आदमी पार्टी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को अब इलाज पर कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। अक्सर बीमारी की स्थिति में ज़रूरतमंद परिवारों की पूरी जमा-पूंजी इलाज पर खर्च हो जाती थी, लेकिन अब लोग इस रकम को अपने परिवार की बेहतरी के लिए खर्च कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News