Howdy Modi को लेकर चिदंबरम का तंज, बोले- बेरोजगारी छोड़कर भारत में सब अच्छा

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 12:09 PM (IST)

नई दिल्लीः तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर निशाना साधा। चिदंबरम ने ट्वीट किया कि बेरोजगारी के अलावा भारत में सब अच्छा है। चिदंबरम ने ट्वीट किया कि नौकरियों पर संकट, मॉब लिंचिंग, कश्मीर में तालाबंदी, विपक्षी नेताओं को जेल में डालना और कम वेतन छोड़कर भारत में सब अच्छा है। चिदंबरम ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि मैंने अपने परिवार को मेरी तरफ से ट्वीट करने को कहा। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में कहा था कि भारत में सब अच्छा है। चिदंबरम ने उनकी इसी टिप्पणी की पृष्ठभूमि में कटाक्ष किया है।

PunjabKesari

वहीं उन्होंने ट्वीट किया कि आज सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुझसे मुलाकात की। कांग्रेस पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत और बहादुर हो गई है और मैं भी पहले से ज्यादा मजबूत और बहादुर हो गया हूं। बता दें कि चिदंबरम को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गत 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था जिसके बाद अदालत ने पांच सितंबर को उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया था। सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद तथा अहमद पटेल ने भी तिहाड़ जेल में चिदंबरम से मुलाकात की थी। उल्लेखनीय है कि गत पांच सितंबर से जेल में बंद 74 वर्षीय चिदंबरम को अदालत से पिछले तीन सप्ताह में कोई राहत नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News