सभी मुख्यमंत्री को चिदंबरम की नसीहत- PM मोदी से करें गरीबों को नकद पैसे देने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 11:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संकट को लेकर देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर रहे हैं। इस बैठक से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मोदी से यह मांग करें कि गरीब परिवारों तक नकद राशि पहुंचाई जाए। 

PunjabKesari

चिदंबरम ने ट्वीट किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को प्रधानमंत्री से कहना चाहिए कि गरीबों की आजीविका उनके जीवन जितनी ही महत्वपूर्ण है पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, कि मुख्यमंत्रियों को यह मांग करनी चाहिए कि हर गरीब परिवार को नकदी प्रदान की जाए। गरीबों को पैसा देना उनकी सर्वसम्मत मांग होनी चाहिए।

PunjabKesari

 गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस संकट पर चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वह बंद के बारे में मुख्यमंत्रियों की राय लेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News