छत्तीसगढ़ः नक्सलियों का बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, 4 CRPF जवान घायल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 06:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में मंगलवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार जवान घायल हो गए। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना मोदकपाल थाना क्षेत्र के मुर्किनार रोड पर अपराह्न करीब तीन बजे हुई।

घटना के वक्त सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन क्षेत्र में एक अभियान पर थी। उन्होंने बताया कि चिन्नाकोदेपाल शिविर से अभियान शुरू कर इस गश्ती दल ने मुर्किनार रोड से लगे जंगलों को घेर लिया था, उसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, जिसमें जवान घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News