शादी से पहले सैक्स और पोर्न से बच्चों की तौबा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2016 - 10:57 AM (IST)

चेन्नई: चेन्नई में करवाए गए एक सर्वे में भाग लेने वाले किशोरों में ज्यादातर शादी से पहले सैक्स और पोर्न से तौबा करते नजर आए। हाल में सम्पन्न हुए इंटरनैशनल सैक्सोलॉजी कॉन्फ्रैंस में रखे गए एक स्टडी पेपर से इस बात का खुलासा हुआ है कि 10वीं और 11वीं के ज्यादातर छात्र पोर्न तस्वीरें या वीडियो देखना, प्यार में पडऩा, शादी से पहले सैक्स करना और सैक्स के बारे में सोचना गलत समझते हैं।
सर्वे में भाग लेने वाले 10वीं और 11वीं क्लास के छात्र 6 स्कूलों के थे। डाक्टरों के मुताबिक सर्वे में शामिल किए गए 1000 बच्चे शहर के छात्र समुदाय के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार 5 में से कम से कम 2 छात्रों को सैक्स के बारे में अपने दोस्तों और करीबी लोगों से पता चलता है।
4 में से 1 ने सैक्स के बारे में जानने के लिए इंटरनैट या दूसरे माध्यमों का इस्तेमाल किया। तकरीबन 90 फीसदी छात्रों ने सैक्स या इससे जुड़ी चीजों के बारे में अपने अभिभावकों या माता-पिता से बात नहीं की। हालांकि एक-चौथाई लड़के-लड़कियों ने यह भी कहा कि शादी से पहले सैक्स से उन्हें कोई गुरेज नहीं है।