NEET-PG परीक्षा की तारीख में बदलाव, अब इस दिन होगा पेपर

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 06:05 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने बुधवार को मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा नीट-पीजी की तारीख सात जुलाई से बदलकर 23 जून कर दी। 
PunjabKesari
एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के स्नातकोत्तर मेडिकल शिक्षा बोर्ड (पीजीएमईबी) ने चिकित्सा परामर्श समिति, स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय और राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड के साथ आयोजित एक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया। नीट-पीजी परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा, जबकि दाखिले के लिए काउंसलिंग पांच अगस्त से 15 अक्टूबर के बीच होगी। 
PunjabKesari
नोटिस में कहा गया है कि नीट पीजी 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के लिए कट-ऑफ तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 15 अगस्त, 2024 रहेगी। नया शैक्षणिक सत्र 16 सितंबर से शुरू होगा और इसमें शामिल होने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर होगी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News