चंद्रबाबू की सीतारमण से आंध्र बैंक का नाम बरकरार रखने की अपील

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 10:52 PM (IST)

अमरावतीः तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीमारमण से आंध्रा बैंक का नाम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि बैंकों के विलय को टाला नहीं जा सकता है तब भी आंध्र बैंक का नाम बनाए रखना चाहिए क्योंकि यह तेलगु लोगों की भावनाओं से जुड़ा है। उन्होंने सीतारमण को एक पत्र लिखकर यह अपील की है।

उन्होंने कहा है, ‘‘तेलगु लोगों को आंध्र बैंक का दूसरे बैंक के साथ प्रस्तावित विलय को स्वीकार करना काफी मुश्किल होगा। यह बैंक उनकी भावनाओं से जुड़ा है। यह बैंक आंध्र प्रदेश के लोगों को अच्छी सेवाएं देता रहा है जिससे लोगों का इसमें विश्वास बढ़ा है।''

नायडू ने कहा है कि यदि बैंक के विलय को टाला नहीं जा सकता है तो भी आंध्र बैंक का नाम बरकरार रखा जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों के विलय की घोषणा की है। इस घोषणा के मुताबिक आंध्र बैंक का यूनियन बैंक आफ इंडिया और कार्पोरेशन बैंक में विलय किया जाना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News