चंद्रबाबू दिल्ली में सोमवार को करेंगे रैली, एक करोड़ में बुक करवाई 2 ट्रेनें

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 08:35 AM (IST)

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में केन्द्र सरकार के खिलाफ समोवार (11 फरवरी) को प्रदर्शन करेंगे और इस दौरान एक रैली को संबोधित करेंगे। नायडू की इस रैली को धर्म पोरता दीक्षा नाम दिया है। नायडू का आरोप है कि केन्द्र सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम और विशेष राज्य के दर्जे जैसे अन्य वायदों को पूरा नहीं किया है। आंध्र प्रदेश सरकार ने इसके लिए 2 ट्रेनें किराए पर ली हैं जिसमें करीब एक करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
PunjabKesari
ये ट्रेन अनंतपुरम और श्रीकाकुलम से शुरू होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नायडू ने इस रैली को सफल बनाने के लिए राज्य की विपक्षी पार्टियों से भी सहयोग मांगा है। उम्मीद जताई है जा रही है कि दूसरी पार्टियों के नेता भी इस रैली में शामिल हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की एनडीए सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। तबसे नायडू लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News