कुमारस्वामी के शपथग्रहण में चंद्रबाबू नायडू हो सकते हैं शामिल

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 05:45 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में बुधवार को मुख्यमंत्री पद पर एच डी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू शामिल हो सकते हैं।

तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि नायडु के कैबिनेट के सहयोगियों ने उन्हें सलाह दिया है कि उन्हें इस शपथग्रहण समारोह में शिरकत करना चाहिए क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौडा के साथ उनकी नजदीकी है। इसमें कहा गया है कि उन्होंने अपने मंत्रियों से इस बारे में चर्चा की थी और बताया कि कुमारस्वामी ने उन्हें इस समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News