चंद्रबाबू ने राहुल से मुलाकात की, विपक्षी एकता की रणनीति पर चर्चा की

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 11:56 PM (IST)

नई दिल्लीः केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ सभी पार्टियों को एकजुट करने के ताजा प्रयासों के तहत आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आज यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
PunjabKesari
पार्टी सूत्रों ने बताया कि नायडू ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से भी मुलाकात की है। नायडू की हाल ही के दिनों में यह कांग्रेस अध्यक्ष से दूसरी मुलाकात है और इसका मकसद आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराना है।
PunjabKesari
वह इससे पहले भी केजरीवाल से मिले थे। इससे पहले दिन में श्री नायडू ने सामान्य वर्ग के कमजोर वर्गों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण का स्वागत करते हुए केन्द्र सरकार की इस बात को लेकर आलोचना की कि इस घोषणा का समय सही नहीं है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने लोकसभा आम चुनावों में चुनावी फायदा लेने के मकसद से यह चाल चली है ताकि लोगों का ध्यान राफेल सौदे में हुए अनियमितताओं के आरोपों से हटाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News