चंद्रबाबू सरकार लोगों को देगी स्मार्ट फोन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 12:09 AM (IST)

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुयमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के आम आदमी को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी घरों में स्मार्ट फोन का वितरण करेगी। नायडू ने राज्य की वित्तीय एवं आर्थिक विकासदर का श्वेतपत्र जारी करते हुए कहा कि स्मार्टफोन के जरिए आम आदमी अपने घरों पर सरकारी सेवाओं का उपयोग कर सकता है। जिला और राज्य दूरदर्शी प्रपत्र क्रमश: 11 जनवरी और जनवरी के अंत तक तैयार कर लिए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब तक 10 श्वेतपत्र जारी कर चुकी है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार के असहयोग के बावजूद पूरी प्रतिबद्धता से काम की बदौलत आंध्र प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में ‘नंबर वन’ है। नायडू ने कहा कि राज्य सरकार ने साढ़े चार साल के दौरान 10.52 प्रतिशत औसत विकासदर हासिल की है जबकि तेलंगाना में यह आंकड़ा 9.7 प्रतिशत और पूरे भारत में 7.3 प्रतिशत रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News