केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना नौशहरा सेक्टर में कर ही है उजाला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 07:11 PM (IST)

राजोरी: सब डिजिन के कई गांवों को केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना अंधेरे से उजाले की तरफ लाने का कम कर रही है। स्कीम के तहत गांवों के घरों में बिजली मुहैया करवाई जा रही है और इससे गंाववासी काफी प्रसन्न हैं। लोग आजादी के इतने वर्षों के बाद भी बिजली के तरस रहे थे। गांववासी अब्दुल हमीद ने कहा, हम सरकार के आभारी हैं। इससे पहले हमारे बच्चों कोपढ़ने में भी परेशानी होती थी। हमे अपने फोन चार्ज करने के लिए दूसरे गांवों में जाना पड़ता था। इस योजना के तहत 1500 से 1600 घरांे को लाभ मिल रहा है।


पीडीडी विभाग के अधिकारी वरूण सडोत्रा ने कहा, 70 वर्षों से कई सीमांत गांव बिजली को तरस रहे थे। पीएम मोदी की सौभाग्य योजना से सीमांत और दूर दराज के गांवों में बिजली पहुंची है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ोतरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण छोटे-मोटे काम शुरू कर सकते हैं। उन्हें लाभ और रोजगार मिलेगा।


प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 सितंबर 2017 को शुरू की थी। इस योजना केतहत एपीएल और गरीब परिवारों को मुफत बिजली मिलती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News