आतंकियों की मौत के खिलाफ कश्मीर का पाखरपोरा दूसरे दिन भी बंद

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 11:53 AM (IST)

श्रीनगर: सेन्ट्रल कश्मीर के बडगाम का पखरपोरा आज दूसरे दिन भी बंद रहा। बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकियों की मौत के खिलाफ बंद का आहवान किया गया था। मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे जबकि सडक़ों पर गाडिय़ां भी नदारद रहीं।


मिली जानकारी के अनुसार पाखरपोरा के साथ-साथ ठोकरपोरा, कमराजीपोरा, रहमू और अन्य क्षेत्र भी बंद रहे। मारे गए आतंकी शब्बीर अहमद के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि कश्मीर में किसी आतंकी के मारे जाने के बाद लोग बंद कर रहे हों। घाटी में यह बाम बात होती जा रह है। पिछले वर्ष बुरहान वानी की मौत के बाद लोगों ने सार्वजनिक तौर पर पूरे छ महीने के लिए बंद और हड़तालें की थीं। हांलाकि लोग बीच में हिंसा और आतंक के खिलाफ भी हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News