बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए राजनयिक माध्यमों का उपयोग कर रही केंद्र सरकार : हिमंत

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 07:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने राजनयिक माध्यमों का उपयोग कर रही है क्योंकि पड़ोसी देश में उन्हें अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है।

शर्मा ने कहा कि हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करना बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है, जो पड़ोसी देश में धार्मिक अल्पसंख्यक हैं। उन्होंने कछार जिले में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘बांग्लादेश में हो रही घटनाएं दुखद हैं। भारत सरकार पहले ही इस मामले में प्रतिक्रिया दे चुकी है। वहां धार्मिक अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है।''

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न राजनयिक माध्यमों का उपयोग कर रहे हैं कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करे।'' उन्होंने कहा कि भारत के लोगों की प्रार्थनाएं बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी वहां हिंदुओं द्वारा सामना की जा रही असुरक्षा, उत्पीड़न और गिरफ्तारी को लेकर चिंतित हैं। लेकिन हमें विश्वास है कि मोदी जी के प्रयासों से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश से लगी राज्य की सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News