DA Hike 2025: दिवाली से पहले 1 करोड़ कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिलेगा तोहफा, 58% हो सकता है महंगाई भत्ता!

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 09:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  त्योहारों का मौसम नजदीक आते ही केंद्र सरकार अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को एक बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी में है। इस बार दीपावली से पहले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) में 3 फीसदी की संभावित बढ़ोतरी की चर्चा तेज हो गई है। अगर यह बढ़ोतरी लागू होती है तो मौजूदा 55% डीए बढ़कर 58% हो जाएगा, जिससे कर्मचारियों की जेब में हर महीने कुछ अतिरिक्त राशि आएगी और त्योहार की रौनक और भी बढ़ जाएगी।

DA बढ़ेगा, सैलरी और पेंशन में आएगा बदलाव
केंद्र सरकार साल में दो बार डीए की समीक्षा करती है - पहली जनवरी से जून के लिए और दूसरी जुलाई से दिसंबर के लिए। इस साल मार्च 2025 में सरकार ने जनवरी-जून अवधि के लिए DA में 2% की वृद्धि की थी। अब जुलाई-दिसंबर के लिए 3% की संभावित बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है। यदि यह निर्णय लागू होता है तो करीब एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

जेब पर दिखेगा असर, खर्च की आजादी बढ़ेगी
महंगाई भत्ते की यह वृद्धि सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है, इसका सीधा असर लोगों की मासिक आय पर पड़ता है। उदाहरण के तौर पर: यदि किसी पेंशनर की बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है, तो 55% DA पर उसे 4,950 रुपये अतिरिक्त मिलता है, जिससे कुल पेंशन 13,950 रुपये हो जाती है। अगर डीए बढ़कर 58% होता है तो उसे 5,220 रुपये डीए मिलेगा और कुल पेंशन बढ़कर 14,220 रुपये हो जाएगी। यानी हर महीने 270 रुपये की बढ़ोतरी।

वहीं यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो 55% डीए के तहत उसे 9,900 रुपये डीए मिलता है। कुल सैलरी बनती है 27,900 रुपये।
डीए 58% होने पर यह बढ़कर 10,440 रुपये हो जाएगा और कुल सैलरी 28,440 रुपये तक पहुंच जाएगी। यानी 540 रुपये प्रति माह का अतिरिक्त फायदा। यह रकम छोटी लग सकती है, लेकिन त्योहारों के मौसम में यह कुछ खास खरीदारी या बचत में बड़ा योगदान दे सकती है।

DA कैसे तय होता है?
महंगाई भत्ते की गणना एक विशेष इंडेक्स के आधार पर की जाती है जिसे कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (CPI-IW) कहा जाता है। यह इंडेक्स देश में महंगाई के स्तर को मापता है। जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती है, उसी अनुपात में डीए में बदलाव किया जाता है ताकि कर्मचारियों की क्रय शक्ति को बनाए रखा जा सके।

कब होगा एलान?
हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस संभावित बढ़ोतरी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले वर्षों के रुझान को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घोषणा नवरात्रि के बाद और दिवाली से पहले हो सकती है। यही वह समय होता है जब सरकार अक्सर कर्मचारियों को डीए वृद्धि का तोहफा देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News