संजय राउत का दावा, कहा- राकांपा विधायकों पर पार्टी बदलने का दबाव बना रही हैं केंद्रीय एजेंसियां
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 09:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने उन्हें बताया कि राकांपा विधायकों पर केंद्रीय एजेंसियों की ओर से पार्टी बदलने का दबाव है। उन्होंने राकांपा प्रमुख के हवाले से कहा कि विधायकों को गिरफ्तारी की धमकी दी जा रही है।
राउत ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ दो दिन पहले महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में उनके सहयोगी पवार से मुलाकात की थी। ऑनलाइन मराठी चैनल ‘मुंबई तक' द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में राउत ने कहा कि पवार ने बैठक के दौरान जोर देकर कहा कि एमवीए सहयोगियों (शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस, राकांपा) को एकजुट रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी सरकार महाराष्ट्र की सत्ता में लौट आए।
राउत ने कहा, ‘‘पवार ने हमें बहुत स्पष्ट रूप से बताया कि निस्संदेह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) का दबाव उनकी पार्टी के विधायकों पर है, और उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाया जा रहा है।''