केंद्र सरकार का मेगा प्लान, किसानों का 1 लाख तक का कर्ज होगा ब्याज मुक्त-सूत्र

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 12:50 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र सरकार किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार किसानों को जल्द बड़ी राहत दे सकती है। मोदी सरकार किसानों को हरेक सीजन में प्रति एकड़ 4,000 रुपये देने की तैयारी में हैं। यह पैसा सीधे किसानों के खाते में जाएगा, साथ ही किसानों का 1 लाख तक के लोन को ब्याज मुक्त कर सकती है। इससे सरकार के खजाने पर करीब ढाई लाख करोड़ रुपए तक का बोझ पड़ेगा।
PunjabKesari
बता दें कि मोदी सरकार इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। पिछले दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी को बड़ा मुद्दा बनाया था। विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद मोदी सरकार पर लगातार किसानों की उपेक्षा को लेकर कांग्रेस ने हर मंच से निशाना साधा है। खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गाहे-बगाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों को लेकर घेरते नजर आते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News