पुणे-नासिक हाई-स्पीड रेल संपर्क को केंद्र की सैद्धांतिक मिली मंजूरी: फडणवीस

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 09:42 PM (IST)

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि रेलवे मंत्रालय ने पुणे-नासिक हाई-स्पीड रेल परियोजना को ‘सैद्धांतिक' रूप से मंजूरी दे दी है। फडणवीस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से यहां मुलाकात के बाद यह ऐलान किया। 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं पुणे-नासिक हाई-स्पीड रेलवे परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी देने के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद देता हूं।'' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और रेल मंत्रालय के अधिकारी परियोजना का तकनीकी मूल्यांकन करेंगे और फिर प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल को सौंपेंगे। 

रेल मंत्री वैष्णव ने कहा, ‘‘पुणे और नासिक आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण शहर हैं। हमारा प्रयास होगा कि इन दोनों शहरों तक रेल संपर्क मुहैया कराया जाए। हमने परियोजना के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की है और अब इसे आगे बढ़ाएंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News