कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने की जल्द मिल सकती है केंद्र की मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 04:19 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की 1797 कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बहुत जल्द एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के केजरीवाल कैबिनेट के नवम्बर, 2015 के फैसले को बहुत जल्द केंद्र की मंजूरी मिलने जा रही है। 2 नवम्बर, 2015 को केजरीवाल कैबिनेट ने कच्ची कॉलोनियों को तुरंत प्रभाव से नियमित करने के प्रस्ताव को मंजूरी देकर अंतिम अनुमोदन के लिए केंद्र सरकार के पास भेज दिया था।

कैबिनेट के फैसले के विशाल ने 10,000 रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही जमानत राशि पर उन्हें राहत दी। विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। अपनी शिकायत में उन्होंने दावा किया कि दोनों आप नेताओं ने इस बारे में कई ट्वीट किए तथा उनके बयान को लेकर मीडिया में आई खबरों से उनकी प्रतिष्ठा खराब हुई है। इसके लिए उन्होंने न तो कोई अफसोस जताया और न ही माफी मांगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News