तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान तेज, सीमेंट और पालीथिन जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 12:02 PM (IST)

कठुआ : रियासत में प्रतिबंध के बावजूद पड़ोसी राज्य पंजाब से पालीथिन की तस्करी का क्रम जारी है। आबकारी विभाग ने दो ऐसे ही प्रयासों को विफल किया है। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के रावी दरिया मार्ग से अवैध तरीके से रियासत में दाखिल हो दो ट्रकों को आबकारी विभाग की टीम ने लोंडी मोड़ पर रोक लिया। दोनों ट्रक जम्मू की ओर जा रहे थे। जांच करने पर ट्रकों से 3600 किलो पालिथिन के अलावा 80 बैग सीमेंट के बरामद किए गए।

जिस गाड़ी से पालीथिन बरामद हुआ उसे एंटी पालिथिन चेक पोस्ट के हवाले किया गया। जबकि सीमेंट की तस्करी पर 49 हजार 60 रुपये टोल और जुर्माना लगाया गया। आबकारी विभाग के डी.सी. आशीष गुप्ता ने बताया कि अधिकारियों और कर्मियों की सतर्कता से ही ऐसे प्रयास विफल हो पाते हैं। इससे पहले गत दिनों छिब्बा चक क्षेत्र से भी टीम ने सीमेंट तस्करी का प्रयास विफल करते हुए 24 हजार 310 रुपये टोल एवं जुर्माने के तौर पर वसूले थे।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News