राजौरी में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2016 - 06:43 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के मंजाकोट में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने भी सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इससे पहल भी पाकिस्तान सेना की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जाता रहा है। गत दिनों में पकिस्तान ने राजौरी में दूसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।
 

आपको बता दें कि गत रविवार को भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया जिसमें भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था। 28-29 सितंबर को एलओसी पार आतंकियों के लॉन्चिंग पैड्स पर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखलाया गया है। तब से लेकर अब तक पाकिस्तान ने करीब 30 दफा सीजफायर का उल्‍लंघन कर चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News