CBSE अब साल में 2 बार कराएगा 10वीं बोर्ड की परीक्षा, खत्म हो जाएगा सप्लीमेंट्री एग्जाम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 09:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सीबीएसई ने 2026 से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को साल में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया है। इसका उद्देश्य छात्रों पर शैक्षणिक दबाव को कम करना और उन्हें बेहतर स्कोर हासिल करने का मौका देना है। बोर्ड ने मंगलवार को इस फैसले के मसौदे को मंजूरी दी है।

इसके अनुसार, पहली परीक्षा फरवरी और मार्च में होगी, जबकि दूसरी परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षाएं पूरी पाठ्यक्रम पर आधारित होंगी, लेकिन प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन एक ही बार किए जाएंगे। छात्रों को दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही परीक्षा केंद्र मिलेगा, लेकिन परीक्षा शुल्क थोड़ा बढ़ जाएगा।

छात्रों को यह विकल्प मिलेगा कि वे एक बार परीक्षा दें या दो बार। यदि छात्र दो बार परीक्षा देते हैं, तो जो उनका सबसे अच्छा स्कोर होगा, वही माना जाएगा।

सीबीएसई ने इस मसौदे पर स्कूलों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 9 मार्च तक लोग अपनी राय दे सकते हैं। इस फैसले के बाद, सप्लीमेंट्री परीक्षा को खत्म कर दिया जाएगा, और जो छात्र किसी विषय में असफल होते हैं, वे दूसरी बार परीक्षा देकर उसे सुधार सकते हैं। इस कदम से छात्रों को लचीलापन मिलेगा और वे बेहतर तरीके से अपनी तैयारी कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News