CBSE JEE MAIN 2018:  नतीजे घोषित, सूरज कृष्णा ने किया टॉप

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 07:51 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन(जेईई)- स्टूडेंट का इंतजार खत्म करते हुए  रिजल्ट आज घोषित कर दिया है। सीबीएएई की ओर से घोषित किए गए नतीजों में विजयवाणा के  सूरज कृष्णा ने किया टॉप है। वहीं आंध्र प्रदेश के ही केवीआर हेंमत ने दूसरा और पार्थ ने ऑल इंडिया में तीसरे स्थान पर रहे हैं।  जिन स्टूडेंट्स ने JEE Main 2018 का ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा दी थी। वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स इसके अतिरिक्त आप CBSE रिजल्ट्स की साइट http://www.cbseresults.nic.in पर लॉगइन कर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने इस बार ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया था। ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल को और ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 15-16 अप्रैल को किया था। सीबीएसई द्वारा JEE Main 2018 results के अंतर्गत JEE Main Paper I और JEE Main Paper II के स्कोर अलग-अलग घोषित किए जाएंगे।

PunjabKesariआज सीबीएसई जेईई मेन रिजल्ट 2018 का पेपर 1 और AIR All India Ranks JEE Main results 2018 की घोषणा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर की है।इस परीक्षा के लिए करीब 11,35,084 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रर किया था ,जिनमें से 2,31,024 छात्र जेईई एडंवास के लिए अपीयर हुए है। बता दें कि JEE Main का एग्जाम वो स्टूडेंट्स देते हैं जो कि टेक्निकल लाइन में पढ़ाई करना चाहते हैं।  देशभर में JEE Main का एग्जाम CBSE ही करवाता है। ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 1621 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। बोर्ड परीक्षा की आंसर -की पहले ही जारी कर चुका है।

ऐसे देखें RESULT

- सबसे पहले jeemain.nic.in या http://www.cbseresults.nic.in  या results.nic.in वेबसाइट्स पर जाएं।
- JEE Main 2018 results के लिंक पर क्लिक करें।
-  अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- JEE Main 2018 result को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट रख लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News