कोरोना वायरस के चलते सीबीएससी ने बोर्ड छात्रों को दी बड़ी राहत

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 11:46 AM (IST)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का वजह से बोर्ड ने परीक्षा के दौरान छात्रों को कुछ चीजों को अपने साथ ले जाने की अनुमति दी है। सीबीएसई ने छात्रों को मास्क और सेनिटाइजर ले जाने की अनुमति दी है। इससे अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना वायरस की लगातार बढ़ती दहशत के बीच अभिभावक चिंतित हैं। वह लगातार सीबीएसई से बोर्ड परीक्षा में केयर बरतने की मांग रहे थे। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बुधवार को इस संबंध में एक पत्र जारी किया जिसमें इस बारे में जानकारी दी गई है। बोर्ड ने अभिभावकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News