CBSE 2024 10th,12th Datesheet: बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर जारी, ऐसी होगी मार्किंग स्कीम

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2023 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं-12वीं छात्रों के लिए जरूरी खबर है। बोर्ड ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सैंपल प्रश्न पत्र जारी कर दिए है। बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 

2024 सेशन के लिए CBSE परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी 2024 से की जानी है। हालांकि परीक्षाओं का टाइम टेबल अभी अनाऊंस नहीं हुआ है। डेटशीट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।  

बता दें कि CBSE बोर्ड परीक्षा 2024 में हर सब्जेक्ट के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय मिलेगा। इस दौरान उन्हें 70 अंकों का प्रश्न होगा। इसके अलावा CBSE बोर्ड 2वीं में आर्ट्स सब्जेक्ट से पढ़ाई करने वाले कई स्टूडेंट्स भूगोल की परीक्षा भी देंगे। इसके लिए छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर सैंपल पेपर चेक कर एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम देख सकते है। भूगोल के पेपर में 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए भी स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय मिलेगा। भूगोल पेपर में सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News