लास्ट इयर से बेेहतर हुआ CBSE Board 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, कौन राज्य रहा आगे, देखें पूरा रिजल्ट

punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 03:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: CBSE बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए है। इस साल कुल 82.98 पास प्रतिशत रहा है। जो कि पिछले साल के मुकाबले 0.65 प्रतिशत ज्यादा है। बात करें पिछले साल से की 2023 में पास प्रतिशत 87.33% का था। वहीं, राज्य की बात करें तो बोर्ड के अनुसार, तिरुवनंतपुरम के स्टूडेंट्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। यहां के छात्रों का परिणाम सबसे ज्यादा यानी 99.91% रहा है। 

रैंक राज्य का नाम पास प्रतिशत
1 तिरुवनंतपुरम 99.91
2 विजयवाड़ा 99.04
3 चेन्नई 98.47
4 बेंगलुरु 96.95
5 वेस्ट दिल्ली 95.94
6 ईस्ट दिल्ली 94.51
7 चंडीगढ़ 91.09
8 पंचकुला 90.26
9 पुणे 89.78
10 अजमेर 89.53
11 देहरादून 83.82
12 पटना 83.59
13 भुवनेश्ववर 83.34
14 भोपाल 82.46
15 गुवाहाटी 82.05
16 नोएडा 80.27
17 प्रयागराज 78.25

वहीं बात करें कक्षा 10वीं की तो उनका परिणाम भी आज घोषित किया गया है। इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.60% रहा है। जो कि पिछले साल के मुकाबले 0.48 प्रतिशत ज्यादा है।साल 2023 का पास प्रतिशत 93.12% रहा था। वहीं, राज्य की बात करें तो बोर्ड के अनुसार, तिरुवनंतपुरम के स्टूडेंट्स ने 12वीं की तरह 10वीं में भी अच्छे अंक प्रापत किए हैं। 

रैंक राज्य का नाम पास प्रतिशत
1 तिरुवनंतपुरम 99.75
2 विजयवाड़ा 99.60
3 चेन्नई 99.30
4 बेंगलुरु 99.26
5 वेस्ट दिल्ली 94.18
6 ईस्ट दिल्ली 94.15
7 प्रयागराज 92.72
8 पंचकुला 92.16
9 पुणे 96.46
10 अजमेर 97.10
11 देहरादून 90.07
12 पटना 92.91
13 भुवनेश्ववर 92.03
14 भोपाल 90.58
15 चंडीगढ़   94.14
16 नोएडा 90.46
17 गुवाहाटी 77.94


CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
1:
 CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in.पर जाएं
2: होम पेज पर, CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें
3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
4: आपका CBSE बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें
5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News