Schools Closed: इन राज्यों में आज सभी स्कूल रहेंगे बंद, देख लें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 12:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है और इसके साथ ही भगवान शिव के भक्त कांवड़ यात्रा पर निकलने लगे हैं। करोड़ों श्रद्धालु पवित्र नदियों से जल लेकर शिवालयों तक पैदल यात्रा करते हैं। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ और ट्रैफिक देखने को मिलता है। स्थिति को संभालने और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
वाराणसी: हर सोमवार स्कूल बंद रहेंगे
वाराणसी प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि सावन के हर सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। खासकर कांवड़ मार्ग के पास स्थित स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यात्रा के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा में कोई बाधा न आए।
बदायूं और बरेली: भीड़ से बचने को स्कूलों में अवकाश
बदायूं जिले में भी हर सोमवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है, ताकि कांवड़ यात्रा के कारण बच्चों और शिक्षकों को परेशानी न हो। बरेली में भी यही फैसला लिया गया है। यहां सप्तनाथ, गुलड़िया गौरीशंकर और सिद्ध गोपाल बाबा जैसे प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है, जिसे देखते हुए स्कूल बंद रहेंगे।
हरिद्वार: 10 दिन तक सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद
हरिद्वार प्रशासन ने 14 जुलाई से 23 जुलाई तक जिले के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला किया है। कांवड़ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिससे ट्रैफिक और भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में बच्चों और उनके अभिभावकों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।
नूंह (हरियाणा): 14 जुलाई को स्कूल बंद
हरियाणा के नूंह जिले में भी प्रशासन ने 14 जुलाई को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। यहां जलाभिषेक यात्रा और कांवड़ गतिविधियों को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
उज्जैन: महाकाल दर्शन के लिए उमड़ती भीड़, हर सोमवार स्कूल बंद
मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सावन में पहुंचते हैं। इस भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 14 जुलाई से 11 अगस्त तक हर सोमवार को स्कूलों में छुट्टी रखने का आदेश जारी किया है।