CBSE 10th Board Exam के नए नियम: परीक्षा पैटर्न में होंगे अहम बदलाव

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं बोर्ड परीक्षा के नए पैटर्न का ड्राफ्ट तैयार कर चुका है, जिसे आज जारी किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, इस नए पैटर्न में परीक्षा प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और लचीला बनाने के लिए कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, दो मुख्य बदलाव किए जा रहे हैं- पहला, प्रत्येक राउंड की परीक्षा की अवधि घटाई जाएगी और विषयों के बीच का गैप कम किया जाएगा। दूसरा, छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम सुधारने का एक और मौका मिलेगा। यदि कोई छात्र पहले राउंड में सभी पांचों अनिवार्य विषयों में पास हो जाता है, लेकिन किसी विषय में बेहतर स्कोर हासिल करना चाहता है, तो वह अपनी पसंद के एक या अधिक विषयों की परीक्षा दोबारा दे सकता है।

दो चरणों में होगी परीक्षा, स्टूडेंट्स को मिलेगा बेस्ट स्कोर चुनने का विकल्प

  • 2025 में परीक्षा शेड्यूल: 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक 32 दिनों में पूरी की जाएंगी, जिनमें 17 दिन परीक्षा होगी।
  • 2026 में परीक्षा शेड्यूल: पहले राउंड की परीक्षा 15 फरवरी के आसपास शुरू होकर 8-10 मार्च तक खत्म होगी, जिससे परीक्षा की अवधि 7-10 दिन कम हो जाएगी। दूसरा राउंड मई में संभावित है।

यदि कोई छात्र दो विषयों में पास नहीं हो पाता, तो उसे दोबारा परीक्षा देनी होगी। हालांकि, वह चाहे तो दो से अधिक विषयों की परीक्षा भी दोबारा दे सकता है। प्रत्येक विषय में दोनों राउंड के बाद बेस्ट स्कोर को फाइनल रिजल्ट में शामिल किया जाएगा, जिससे छात्रों को अपनी परफॉर्मेंस सुधारने का बेहतर अवसर मिलेगा।

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, परीक्षा की पहली राउंड को जनवरी में आयोजित करने पर भी विचार किया गया था, लेकिन सर्दी, बर्फबारी और कोहरे के कारण यह संभव नहीं हो सका। अब परीक्षा प्रक्रिया को तेज और सुचारू बनाने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे छात्रों को तनावमुक्त और प्रभावी परीक्षा अनुभव मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News