जम्मू-कश्मीर सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में  33 जगहों पर CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 10:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर सब इंस्पेक्टर भर्ती में घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने आज बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई की टीम देश के 33 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर में उप-निरीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर मंगलवार को जेकेएसएसबी के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के ठिकानों समेत 33 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार के ठिकानों पर भी छापे मारे जा रहे हैं। छापेमारी जम्मू, श्रीनगर; हरियाणा के करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुजरात के गांधीनगर; दिल्ली; उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और कर्नाटक के बेंगलुरु में की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, उप-निरीक्षक भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में सीबीआई द्वारा दूसरे दौर की छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News