पीएनबी के बाद आईसीआईसीआई लोन मामले में सीबीआई कर रही जांच

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 11:00 AM (IST)

नेशनल डेस्कः सीबीआइ ने बुधवार को बताया कि आईसीआईसीआई बैंक के नेतृत्व में 31 बैंकों के एक कंसोर्टियम से मेहुल चौकसी और उसकी कंपनियों द्वारा 5280 करोड़ रुपये के एक और लोन की जांच की जा रही है। यह जांच चौकसी और गीतांजली समूह के खिलाफ दर्ज एफआइआर के तहत की जा रही है।

सीबीआइ ने अन्य बैंक अधिकारियों से की पूछताछ
जांच एजेंसी ने कहा कि यह मामला पीएनबी घोटाले से अलग है। सीबीआइ ने पंजाब नेशनल बैंक घाटाले में केनरा बैंक की बहरीन शाखा और एंटवर्प (बेल्जियम) और बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी से पूछताछ ही है। दरअसल, हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर विदेशी बैंकों से क्रेडिट का लाभ लेने का भी आरोप है। 


बता दें कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने जनवरी में अपनी फैमिली के साथ देश छोड़ दिया था। उन पर पीएनबी घोटाले का आरोप है और इसे देश की बैंकिंग प्रणाली में सबसे बड़ी धोखाधड़ी माना जा रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News