आधार को पैन कार्ड से लिंक करने की सीबीडीटी ने बढ़ाई तारीख

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 05:19 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आधार नंबर को पैन कार्ड से जोडऩे की अंतिम तिथि छह महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2019 कर दी गयी है। इससे पहले यह अवधि 31 मार्च तक ही थी। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने रविवार रात यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि जो पैन कार्ड 31 मार्च 2019 तक आधार नंबर से नहीं जुड़े (लिंक) होंगे वो अमान्य हो जायेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार केन्द्र सरकार ने इस पर विचार करते हुए पैन कार्ड को आधार नंबर से जोडऩे की अंतिम तिथि छह महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2019 कर दी है।
PunjabKesari
यह आदेश एक अप्रैल 2019 से लागू होगा। गौरतलब है कि आयकर रिटर्न भरने के लिए अपने आधार नंबर को पैन कार्ड से जोडऩा आवश्यक है। ऐसा किये बिना आयकर रिटर्न नहीं भरा जा सकता है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News