सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए ‘कासो’ के दौरान कश्मीर में हिंसक झड़पें

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 03:39 PM (IST)

श्रीनगर : त्राल के आस-पास के कुछ इलाकों में गोली का आवाज सुनाई देने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों का तलाश में गहन तलाशी अभियान चलाया। त्राल के पशतूना गांव में छानद जंगलों की ओर जाने वाले रास्ते को युवकों ने अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए सेना ने कथित तौर पर हवाई फायरिंग की। इससे पहले गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी के संदेह पर चॉपरस का इस्तेमाल किया। इस बीच उतर कश्मीर के बांडीपुरा जिला के हाजिन इलाके में आतंकियों के मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने आज सुबह घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) चलाया। इस दौरान हाजिन के स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ सुरक्षाबलों पर पत्थराव भी किया।


जानकारी के अनुसार बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट के बाद आज सुबह सुरक्षाबलों द्वारा इलाके को घेर कर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। गहन तलाशी अभियान शुरू करते ही इलाके में हिंसा भडक़ उठी। युवाओं ने सुरक्षाबलों पर जमकर पथराव किया। इसके साथ ही ऑपरेशन में खलल डालने की भी कोशिश की। स्थिति को नियंत्रण से बाहर होता देख सुरक्षाबलों द्वारा पत्थरबाजों पर आंसू गैस के गोले दागे गए। जिससे इलाके में तनाव बरकरार है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News