नोटबंदी के बीच शहरवासियों के लिए बुरी खबर, इन विभागों में रहेगी कैश की किल्लत

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2016 - 07:07 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ प्रशासन अपने तमाम विभागों (आरएलए, इस्टेट आफिस, रजिस्ट्रेशन, मैरिज रजिस्ट्रेशन, बिल्डिंग ब्रांच आदि) को कैशलेस बनाने की योजना के लिए अभी पूरी तरह तैयार नहीं। अधिकारियों ने बिना तैयारियों के ही यूपीआई  को शुक्रवार से शुरू करने का दावा कर दिया था। अभी यूपीआई सिस्टम को शुरू करने में सप्ताह भर लग जाएगा।

सिस्टम संबंधी अभी कई आपत्तियां हैं जिन्हें दूर करने के बाद ही इसे विभाग अपनाएंगे। अभी केंद्र सरकार की तरफ से भी कुछ चीजें स्पष्ट नहीं है । डीसी अजित बालाजी जोशी ने शुक्रवार से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) ऐप शुरू करने का दावा किया था। वहीं रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथोरिटी (आरएलए) स्वाइप मशीनों से फीस लेगा। स्वाइप मशीनें लगाने के लिए आरएलए ने मंजूरी मांग ली है। अभी पूरी तरह कैश लेना बंद नहीं होगा लेकिन जिनके पास डेबिट-क्रेडिट कार्ड होगा उनसे कार्ड स्वाइप कराकर फीस ली जाएगी। जिन लोगों के पास कार्ड नहीं होगा सिर्फ उनके लिए ही कैश से पेमेंट करने का विकल्प मौजूद रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News