AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज, लगे गंभीर आरोप

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 07:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पुलिस कार्रवाई में 'बाधा' डालने के कारण और अपराधी के भागने के बाद आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई है। यह मामला जामिया इलाके का है, जहां क्राइम ब्रांच की टीम हत्या के आरोपी शहवेज खान को गिरफ्तार करने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, जब पुलिस टीम शहवेज को पकड़ने के लिए वहां पहुंची, तो अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने उनका विरोध किया और पुलिस टीम के साथ झड़प शुरू कर दी।

क्या हुआ था पूरे मामले में?
शहवेज खान 2018 में एक मर्डर अटेम्प्ट (हत्या की कोशिश) का आरोपी है। वह मेरठ का रहने वाला है और उसे पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम जामिया इलाके में पहुंची थी। यहां स्थानीय लोग इसका विरोध करने लगे और इसी दौरान उन्होंने विधायक अमानतुल्लाह खान को बुला लिया।

पुलिस का आरोप है कि अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ हाथापाई की। इस झड़प के दौरान आरोपी शहवेज फरार हो गया और पुलिस के एक अन्य अपराधी को अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने जबरदस्ती छुड़ा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News